कोविड-19: पंजाब में संक्रमण के छह नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 257
जमात

चंडीगढ़, 22 अप्रैल पंजाब में बुधवार को छह और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 257 हो गई।

फिलहाल अस्पतालों में 188 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

रोजाना जारी होने वाले चिकित्सकीय बुलेटिन के अनुसार, जालंधर से पांच और कपूरथला से कोरोना वायरस के संक्रमण का एक मामला सामने आया।

कुल 257 मामलों में से मोहाली जिले में सर्वाधिक 62 और जालंधर में 53 मामले हैं। पटियाला में संक्रमण के 31 मामले, पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 16, मनसा तथा अमृतसर में 11-11 मामले, होशियसरपुर में सात, मोगा में चार, रूपनगर , संगरूर, कपूरथला और फरीदकोट से तीन तीन मामले, फतेहगढ़ साहिब और बरनाला में दो दो मामले, तथा मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में एक एक मामला है।

बुलेटिन के अनुसार एक मरीज की हालत नाजुक बताई गई है जिसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

संक्रमण के कुल मामलों में से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 53 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में अभी तक जांच के लिए कुल 7,887 नमूने लिए गए हैं जिनमें से 7,100 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और 530 नमूनों की जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)