ग्रेटर नोएडा के अस्पताल से COVID-19 के उपचार के बाद 7 मरीजों को मिली छुट्टी

ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित सात मरीजों को उपचार के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस अस्पताल में कोविड-19 के 140 मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए थे जिनमें से अब तक 87 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल में अब तक 140 मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए, जिनमें से 87 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

नोएडा, 26 मई: ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित सात मरीजों को उपचार के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस अस्पताल में कोविड-19 के 140 मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए थे जिनमें से अब तक 87 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिम्स अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने के बाद सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

उन्होंने बताया कि इन मरीजों को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी मिलने के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर इन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई: उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार, संजय राउत बोले-सरकार मजबूत और चिंता की कोई बात नहीं

उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल में अब तक 140 मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए, जिनमें से 87 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. निदेशक ने बताया कि इस अस्पताल से करीब 62 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Share Now

\