विदेश की खबरें | कोविड-19: नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 14 जून तक बढ़ाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 जून तक बढ़ा दी है और प्रभावित क्षेत्रों में सेना तैनात करने का निर्णय लिया है।

काठमांडू, 31 मई नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 जून तक बढ़ा दी है और प्रभावित क्षेत्रों में सेना तैनात करने का निर्णय लिया है।

देश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 189 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,400 से अधिक हो गई है।

यह भी पढ़े | ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी को समोसा खिलाने की जताई इच्छा.

लॉकडाउन को बढ़ाये जाने पर फैसला लेने के लिए शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई।

इस बीच सरकार ने 30 जून तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन स्थगित रखने का भी फैसला किया।

यह भी पढ़े | इटली में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, अब तक 450 मरीज ICU में भर्ती.

अभी चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि दो जून को समाप्त होनी है।

सरकार ने लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में सेना को तैनात करने का निर्णय लिया है।

सरकार ने विदेश में फंसे नेपाली लोगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वदेश लाने का भी निर्णय लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\