देश में एक दिन में COVID-19 के 5,242 मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 96,169
देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,029 हो गई और संक्रमण के कुल मामले 96,169 पर पहुंच गए . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए. त्रिपुरा में 167, असम में 101, उत्तराखंड में 92, छत्तीसगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 80 और लद्दाख में 43 मामले हैं.
नई दिल्ली, 18 मई : देश में कोविड-19 (Covid-19) के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,029 हो गई और संक्रमण के कुल मामले 96,169 पर पहुंच गए . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए. मंत्रालय ने बताया कि देश में 56,316 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 36,823 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अब तक 38.29 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं."
मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 157 मौतों में, 63 महाराष्ट्र में, 34 गुजरात में, 31 दिल्ली में, छह पश्चिम बंगाल में, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पांच-पांच, तमिलनाडु में चार, पंजाब में तीन और आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: प्रधानमंत्री आवास के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन
देश में अब तक हुई कुल 3,029 मौतों में, सबसे ज्यादा 1,198 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 659, मध्य प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 238, दिल्ली में 160, राजस्थान में 131, उत्तर प्रदेश में 104, तमिलनाडु में 78 और आंध्र प्रदेश में 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्नाटक में मृतक संख्या 37, पंजाब में 35 और तेलंगाना में 34 हो गई है.
हरियाणा में बीमारी के कारण 14 लोगों की जान गई है. जम्मू-कश्मीर में 13 जबकि बिहार में आठ और केरल तथा ओडिशा में चार-चार लोगों की मौत हुई है. झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोगों की जबकि असम में दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में पहले से मौजूद अन्य बीमारियों के चलते हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 33,053 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 11,379 मामले गुजरात में, 11,224 मामले तमिलनाडु में, दिल्ली में 10,054, राजस्थान में 5,202, मध्य प्रदेश में 4,977 और उत्तर प्रदेश में 4,259 मामले हैं.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,677, आंध्र प्रदेश में 2,407 और पंजाब में 1,964 हो गए हैं. तेलंगाना में मामले बढ़कर 1,551, बिहार में 1,262, जम्मू-कश्मीर में 1,183, कर्नाटक में 1,147 और हरियाणा में 910 हो गए हैं. ओडिशा में अब तक संक्रमण के 828 मामले जबकि केरल में 601 मामले हैं. झारखंड में कुल 223 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि चंडीगढ़ में 191 लोग संक्रमित हैं.
त्रिपुरा में 167, असम में 101, उत्तराखंड में 92, छत्तीसगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 80 और लद्दाख में 43 मामले हैं. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 33 मामले सामने आए हैं. गोवा में कोविड-19 के 29 जबकि मेघालय और पुडुचेरी में 13-13 मामले सामने आए हैं. मणिपुर में संक्रमण के सात मामले हैं. मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नगर हवेली में अब तक एक-एक मामला है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)