COVID-19: प्रवासियों की जांच से कोल्हापुर में संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी

राज्य के संक्रमण प्रभावित इलाकों से कोल्हापुर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की कोविड-19 सघन जांच से कोल्हापुर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की तादाद बढ़ने के कारण, जिला प्रशासन ने आने वाले लोगों की बड़ी संख्या में जांच शुरु कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पुणे, 12 जून: राज्य के संक्रमण प्रभावित इलाकों से कोल्हापुर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की कोविड-19 सघन जांच से कोल्हापुर (Kolhapur) में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 708 हो गए जबकि इनमें से आठ लोगों की मौत हुई. जिला प्रशासन के अनुसार संक्रमण के कुल 708 मामलों में से 601 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

जिला कलेक्टर दौलत देसाई ने बताया, “तीन मई से पहले जिले में 20 से भी कम मामले सामने आए थे लेकिन मुंबई, पालघर, पुणे, ठाणे और सोलापुर के संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले कोल्हापुर के प्रवासी मजदूर जिले में लौट रहे हैं जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.” उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की तादाद बढ़ने के कारण, जिला प्रशासन ने आने वाले लोगों की बड़ी संख्या में जांच शुरु कर दी.

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी: नेपाल में पिछले 24 घंटे में 448 नए मरीज पाए गए, कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5062 हुई

देसाई ने कहा, "हमने एहतियात के तौर पर कोल्हापुर से बाहर की चौकियों पर उन्हें रोककर व्यापक जांच शुरू की और लार के नमूने लिए. इसी वजह से जिले में लॉकडाउन हटने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ गई."

उन्होंने कहा कि कोल्हापुर से बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और यदि जांच के दौरान उसके संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो व्यक्ति को सीधे पृथक-वास में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने की स्थित में व्यक्ति को उसके गांव भेजा जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करता है कि वह वहां भी पृथक-वास के नियम पर अमल करे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\