देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत, तीन जिलों में 150 छात्र संक्रमित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2,093 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में 2562 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,07,039 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 18 नवंबर हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2,093 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में 2562 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,07,039 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

इस बीच, राज्य के तीन जिलों रेवाड़ी, झज्जर और जींद में कोविड-19 जांच में 150 से अधिक स्कूली छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने अगले कुछ दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिेए हैं। प्रशासन के अनुसार सभी छात्रों जिनमें कक्षा 9 से 12 के छात्र शामिल हैं, की हालत स्थिर है और सभी गृह-पृथकवास में हैं।

यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: कोरोना संकट के चलते शादियों और अन्य आयोजनों में शामिल नहीं हो सकेंगे 100 से अधिक लोग.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से मौत के नए मामलों में हिसार के सात, फतेहाबाद के पांच, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक और रेवाड़ी के तीन-तीन मरीज शामिल हैं। जबकि फरीदाबाद में दो , सोनीपत, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और जींद में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हो गयी।

इससे पहले 20 सितंबर को एक ही दिन में इस महामारी से 20 लोगों की जान चली गयी थी।

यह भी पढ़े | चंडीगढ़ वासियों को प्रशासन की सलाह- दिल्ली-NCR जाने से बचें, लौटने पर बरतें ऐहतियात : 18 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गुरुग्राम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 659 नये मरीज सामने आये । इसके बाद फरीदाबाद में 606 और हिसार में 351 नये मामले सामने आये । सोनीपत, रोहतक और रेवाड़ी में 105-105 नये मरीजों का पता चला।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 19,543 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि ठीक होने की दर 89.55 प्रतिशत है ।

उधर, राज्य के तीन जिलों में 150 से अधिक स्कूली बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।

रेवाडी जिले में 13 विद्यालयों के 91 विद्यार्थी तथा जींद जिले में विभिन्न विद्यालयों के 30 विद्यार्थी एवं दस शिक्षक कोविड-19 से संक्रमित हो गये। झज्जर जिले में 34 विद्यार्थी और दो शिक्षक इस वायरस की चपेट में आ गये।

रेवाड़ी के उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि सभी छात्रों की स्थिति स्थित है और वे गृह-पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी कर रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थी संक्रमित हो गये, उन्हें सरकारी दिशानिर्देशानुसार बंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं कर्मियों की चेकिंग करेंगी।

मंत्री ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा में 149 स्कूली बच्चे और 12 अध्यापक कोरोना संक्रमित होना बेहद चिन्ता का विषय है। क्या मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने इसका संज्ञान लिया? क्या सरकार स्कूलों में मास्क-सेनीटाइज़र वितरण व सोशल डिस्टन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कर रही है? मुख्यमंत्री बताएँ कि संक्रमण कैसे रुकेगा और क्या नीति है?’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\