देश की खबरें | कोविड-19 के चलते हरियाणा ने लोगों के जमा होने की नई संख्या तय की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों -खासतौर पर एनसीआर के जिलों में- को देखते हुए राज्य सरकार ने शादी, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों जैसी गतविधियों में लोगों की संख्या नए सिरे से सीमित करने का फैसला किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 24 नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों -खासतौर पर एनसीआर के जिलों में- को देखते हुए राज्य सरकार ने शादी, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों जैसी गतविधियों में लोगों की संख्या नए सिरे से सीमित करने का फैसला किया है।

इस बीच, मंगलवार को राज्य में 33 लोगों की कोविड-19 से मौत दर्ज की गई जो हरियाण में एक दिन में सबसे अधिक मौत है जबकि कोरोना वायरस से 2,329 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष कल्बे सादिक का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार: 24 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के छह जिलों- गुरुग्राम, फरीदाबार, रोहतक, रेवाड़ी, हिसार और सोनीपत- में सरकार ने छत के नीचे या बंद स्थान में होने वाले सामाजिक गतिविधियों में अधिकतम 50 लोगों को और खुले में होने वाले कार्यक्रम में अधिकतम 100 लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने की अनुमति देने का फैसला किया है।

हालांकि, राज्य के अन्य जिलो में यह सीमा छत के नीचे होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिकतम 100 लोगों और खुले में होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिकतम 200 लोगों की होगी।

यह भी पढ़े | दिल्ली में COVID-19 का कहर जारी, आईटीओ के करीब स्थित कब्रिस्तान में अब लाशों को दफनाने की जगह पड़ने लगी कम.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में खट्टर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आदेश 26 नवंबर से प्रभावी होंगे।

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे।

बाद में संवाददाताओं के साथ बातचीत में खट्टर ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने के लिए रात को कर्फ्यू लगाने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘रात के समय, खासतौर पर सर्दियों में हरियाणा में लोगों की आवाजाही अधिक नहीं होती, ऐसे में रात को कर्फ्यू लगाने से बहुत लाभ नहीं होगा।’’

वीडियों कांफ्रेंस में खट्टर ने कहा कि हरियाणा में कोविड-19 के पहले और दूसरे लहर में संतोषजनक स्थिति थी लेकिन तीसरी लहर में एनसीआर के जिलों में गत कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों वृद्धि देखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हरियाण में मंगलवार को कोविड-19 से 33 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,249 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 2,329 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक सामने आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,22,292 हो गई है।

इससे पहले 18 नवंबर को हरियाणा में 30 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत दर्ज की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\