चेन्नई, 27 अप्रैल कोविड-19 से अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों को यहां स्थित एक शिक्षण संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए पांच हजार फेस हुड प्रदान किए गए।
संस्थान का दावा है कि सिर और चेहरे को ढकने वाले फेस हुड से लार की बूंदों से फैलने वाले संक्रमण से बचा जा सकेगा।
सविता चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान संस्थान (एसआईएमएटीएस) ने बताया कि सविता मेडिकल कालेज के वैज्ञानिकों ने कम खर्च में सुरक्षा फेस हुड का निर्माण किया है।
संस्थान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “यह फेस हुड इलास्टिक से बना है और उपलब्ध फेस हुड से अधिक सुविधाजनक है।”
एसआईएमएटीएस के कुलाधिपति डॉ एन एम वीरैयन ने सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कालरा और चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ कमांडेंट आशीष कुमार को फेस हुड प्रदान किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)