भुवनेश्वर, 19 अगस्त ओडिशा में कोविड-19 के 2,589 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़क 67,122 हो गई। वहीं, वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 372 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,574 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। अन्य लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में दूसरी बार इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 16 अगस्त को सर्वाधिक 2,924 नए मामले सामने आए थे।
उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के 30 जिलों में से 29 में सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी 21,382 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। जबकि 45,315 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 10,62,469 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 53,015 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)