देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के मामले 29,000 के पार, मृतकों की संख्या 159 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के 1,068 और मरीज मिलने के साथ ही बुधवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,000 को पार कर गई। जबकि पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 159 पर पहुंच गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 29 जुलाई ओडिशा में कोविड-19 के 1,068 और मरीज मिलने के साथ ही बुधवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,000 को पार कर गई। जबकि पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 159 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 29,175 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली, मुंबई को पछाड़कर अब देश के ये दो बड़े शहर बन रहे हैं कोरोना के नए हॉटस्पॉट- जानें क्या कहते हैं आंकड़े.

पांच लोगों की मौत गंजम, बालासोर, कंधमाल, मल्कानगिरी और पुरी में हुई है।

उन्होंने बताया कि भद्रक के एक अन्य कोविड-19 मरीज की भी मौत हुई है लेकिन ऐसा बताया गया है कि उसकी मौत ‘‘गैर कोविड वजहों’’ से हुई है।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार पुलिस की एक टीम पहुंची मुंबई: 29 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि 1,068 नए मामलों में से 662 अलग-अलग पृथक केंद्रों से सामने आए जबकि 406 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने से सामने आए।

इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित गंजम में सर्वाधिक 245 नए मरीज आए। इसके बाद खुर्दा में 194, सुंदरगढ़ में 112, गजपति में 88, कोरापुट में 66 और कटक में 61 लोग संक्रमित पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से 18,061 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 10,919 लोगों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में मंगलवार को 10,750 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\