देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के मामले 16,000 के पार, मृतकों की संख्या 83 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई। वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या बढ़कर 83 हो गई।
भुवनेश्वर, 17 जुलाई ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई। वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या बढ़कर 83 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 718 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,110 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘अस्पताल में इलाज के दौरान चार कोविड मरीजों की मौत की दुखद खबर आई है।’’
गंजाम जिले में दो मरीजों की मौत हुई जबकि गजपति और अंगुल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत को दिया तीसरे काउंसलर एक्सेस का ऑफर.
अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में जिन 56 वर्षीय और 60 वर्षीय दो मरीजों की मौत हुई है, वे मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। वहीं अंगुल जिले के 66 वर्षीय व्यक्ति भी पहले से ही गंभीर रूप से बीमारी थे। गजपति जिले के 56 वर्षीय व्यक्ति भी मधुमेह और हृदय की बीमारी से पीड़ित थे।
राज्य में कुल 83 मौतों में से 50 लोगों की मौत गंजाम जिले में हुई है। इसके बाद 13 लोगों की मौत खुर्दा मे हुयी है। कटक में आठ, अंगुल, गजपति और पुरी में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। बारगढ़, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, रायगढ़ा और सुंदरगढ़ में जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत किन्हीं अन्य कारणों से हुई।
कुल 718 नए मामलों में से 479 विभिन्न पृथक केंद्रों से हैं जबकि शेष 239 लोग स्थानीय संपर्क वाले हैं।
राज्य में गंजाम जिले से सबसे ज्यादा 231 मामले सामने आए हैं। इसके बाद खुर्दा से 150, मल्कानगिरि में 54, कटक में 32, क्योंझर में 28, कोरापुट में 27, झारसुगुड़ा में 24, मयूरभंज में 22, गजपति में 21, रायगढ़ा में 19, नयागढ़ में 132, भद्रक और सुंदरगढ़ में 10-10 मामले हैं।
राज्य में 5,124 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,877 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)