विदेश की खबरें | नेपाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 17,344

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 17,344 हो गई है।

काठमांडू, 16 जुलाई नेपाल में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 17,344 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर हुए 257,914, अबतक 5 हजार 426 संक्रमितों की हुई मौत.

कोविड-19 से अब तक देश में 39 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.85 प्रतिशत है और अब तक कुल 11,249 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो फिर पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित, इस देश में अब तक 75 हजार 366 लोगों की महामारी से हुई मौत.

उन्होंने कहा कि देश भर में इस समय कोविड-19 के 6,056 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी तक 3,03,810 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\