बेंगलुरु, 13 जुलाई कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 2,738 नए मामले सामने आए और 73 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
इसके बाद संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या चालीस हजार के ऊपर पहुंच गई और मृतकों की संख्या 757 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
दिनभर में कोविड-19 के 839 मरीज ठीक हो गए।
यह भी पढ़े | राहुल गांधी का मीडिया पर बड़ा आरोप, बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों का कब्जा.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 13 जुलाई की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 41,581 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें 757 मरीजों की मौत शामिल है।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 16,248 मरीज ठीक हो चुके हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने कहा कि 757 मौतों में से 75 प्रतिशत मरीजों की मौत के कारणों में अन्य बीमारियां हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की मौत पर सार्वजनिक तौर पर दस्तावेज जारी करेगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “बहुत से लोग कोविड-19 के कारण मौत से डर रहे हैं। राज्य में कोविड-19 से मृत्य दर 1.82 प्रतिशत है और बेंगलुरु में 1.63 प्रतिशत है। मीडिया की खबरों में ऐसा दिखाया जा रहा है कि कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन सभी मौत संक्रमण से नहीं हो रही। हम मौत की जांच कर रहे हैं।”
मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की एक समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 60-75 प्रतिशत मौत का कारण कोविड-19 नहीं था।
उन्होंने कहा, “अगर मृत्यु के करीब पहुंच चुके किसी कैंसर के मरीज में कोविड-19 की पुष्टि होती है तो उसकी मौत कुछ महीने पहले हो जाएगी। इसी प्रकार किडनी, यकृत, और हृदय संबंधी बीमारियों से भी मौत हो रही है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)