पाक में कोविड-19 के मामले 15,000 के पार, अब तक 327 लोगों की मौत
इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से टेलीफोन पर बात की और देश में कोविड-19 महामारी से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा की। खान के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस्लामाबाद, 29 अप्रैल पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बुधवार को 15,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि इस महामारी से 34 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 335 हो गई है।
इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से टेलीफोन पर बात की और देश में कोविड-19 महामारी से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा की। खान के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
खान ने कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से उबरने और लोगों की जान बचाने के लिये दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासतौर पर आबादी के सबसे जोखिमग्रस्त तबके को लॉकडाउन के चलते भूखे नहीं मरने देने के लिये।
देश में करीब 480 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 15,289 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, 3425 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 129 रोगियों की हालत गंभीर हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,827, सिंध में 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्तिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले सामने आ चुके हैं।
बलूचिस्तान में 30 चिकित्सकों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 335 हो गई है।
इस बीच, पाकिस्तान के नेताओं ने संसद सत्र बुलाये जाने के तौर तरीकों पर चर्चा की।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सरकार से संसद का सत्र बुलाने की मांग की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेताओं ने भी यही मांग की।
हालांकि, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘‘हम सुझावों को अंतिम रूप दे रहे हैं।’’
थरपारकर के उपायुक्त शहजाद ताहिर ने बताया कि सिंध प्रांतीय विधानसभा के हिन्दू सदस्य राणा हमीर सिंह मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।
सिंह थरपारकर जिले के रहने वाले हैं। इस जिले की सीमा भारत के राजस्थान राज्य से लगती है। वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर 2018 के चुनाव जीते थे।
सिंध ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत रमजान के पाक महीने में सभी धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)