विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 1,60,000 के पार , मृतक संख्या 3,093 हुई

इस्लामाबाद, 18 जून पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 118 और लोगों की कोविड-19 से जान जाने के बाद देश में मृतक संख्या 3000 के पार पहुंच गई और संक्रमण के मामले भी 1,60,000 के पार चले गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में अभी तक 59,215 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | India-Nepal Border Dispute: नेपाल की संसद ने तीन भारतीय इलाकों को शामिल करने के लिए नक्शा बदलने संबंधी विधेयक पारित किया.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 9,82,012 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है, जिनमें से 31,500 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है।

उसने बताया कि 5,358 नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,60,118 हो गए हैं। वहीं 118 और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3093 हो गई है।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कहीं COVID-19 के टीके से वंचित ना रह जाएं विकासशील देश, अमीर देशों ने इसके लिए पहले ही ओर्डर देना किया शुरू.

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सबसे अधिक 60,138 मामले पंजाब में , उसके बाद सिंध में 59,983 मामले , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 19,613 , इस्लामाबाद में 9,637 , बलूचिस्तान में 8,794, गिलगित बल्तिस्तान में 1,213 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 740 मामले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)