देश की खबरें | कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत, 4674 नए मरीज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हो गई जबकि 4674 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,366 हो गई है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: बीदर जिले में बसवकल्याण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नारायण राव का हुआ निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित: 24 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,84,277 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,17,611 मरीज इससे उबर कर पूरी तरह ठीक भी हो गये हैं।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 4674 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 61,300 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-कसम किसानों की खाते हैं और दोस्ती पूंजीपतियों से निभाते हैं.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले एक हफ्ते के दौरान राज्य में रोजाना आने वाले नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4922 मरीज पूरी तरह संक्रमण से उबर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 1,53,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 91,45,000 नमूने जांचे जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)