कोविड-19: गोवा में एक दिन में संक्रमण के 94 मामले सामने आए

गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 94 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

पणजी: गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 94 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़े | असम: PM मोदी ने किया बाढ़ से मरने वाले शख्‍स के परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान.

विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,576 हो गई है जिसमें से 800 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. विभाग ने कहा कि दिन में कोविड-19 के 38 मरीज ठीक हो गए.

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने असम में बाढ़ के चपेट में आने से जान गवानें वाले व्यक्तियों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की : 3 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 3,320 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 2,609 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई जबकि 617 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\