देश की खबरें | कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के 91 नए मामले, कुल संख्या 949

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 23 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 949 हो गई है।

यह भी पढ़े | चुनाव आयोग ने 7 सितंबर तक स्थगित किए सभी उपचुनाव, कोरोना महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर लिया फैसला.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नए मामलों में से 31, राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए जहां लॉकडाउन लागू है।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण: 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पूर्वी सियांग जिले में 15, तिरप में 13, पश्चिमी सियांग में 10 और नामसाई में संक्रमण के सात मामले सामने आए।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि पापुम पारे, लोंगडिंग और लोअर दिबांग वैली में तीन-तीन मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी कामेंग, और अपर सियांग में दो-दो और कामले और लोअर सियांग में एक-एक मामला सामने आया।

कामले जिले में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है।

राजधानी परिसर प्रशासन और पापुम पारे जिले के प्राधिकारियों ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कई क्षेत्रों और इमारतों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।

राजधानी परिसर क्षेत्र में राज्य में सर्वाधिक 378 मामले सामने आ चुके हैं।

डॉ जाम्पा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 632 मरीजों का इलाज चल रहा है और 314 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक 44,986 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\