देश की खबरें | कोविड-19 : 69 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 5,784 पहुंचा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 30 सितम्बर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 5,784 पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के 4,271 नये मामलों के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 3,99,082 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से पूछा सवाल, कहा- और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?.

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 69 रोगियों की मौत हुई है जिनमें से सर्वाधिक सात लोगों की मौत कानपुर में जबकि लखनऊ और गोरखपुर में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 के नये मामलों में सर्वाधिक 487 लखनऊ में आए है। वहीं 207 प्रयागराज में, 237 मेरठ में, 226 वाराणसी में और 205 गौतमबुद्ध नगर में आए हैं।

यह भी पढ़े | Babri Masjid Demolition Verdict: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- भारतीय न्यायपालिका के इतिहास का काला दिन.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के एक करोड़ 98 हजार 896 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने एक करोड़ नमूनों की जांच की है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक लाख 61 हजार 58 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 4,271 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रसाद ने बताया कि इसी अवधि में 5,434 मरीज ठीक भी हुए है। विगत 12 दिनों में संक्रमण के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आयी है। प्रदेश में संक्रमण से उबरने का प्रतिशत बढ़कर 85.80 हो गया है। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 50,883 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)