पुडुचेरी, 23 जून पुडुचेरी में 60 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से मौत हो गई और पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव ने कहा कि महिला मुदलियारपेट की रहने वाली थी और यहां स्थित इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में सोमवार की शाम को उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे तक, पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 402 हो गई।
पुडुचेरी में अभी कोविड-19 के 228 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | Home Isolation Tips: होम आइसोलेशन में क्या है जरूरी, स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने दी टिप्स.
राव ने कहा कि अभी तक 165 मरीजों ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है। महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि निगरानी के लिए क्षेत्रवार समितियां बनाई गई हैं जो अगले कुछ दिनों में पुडुचेरी के चार क्षेत्रों- पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में जाकर दूसरे राज्यों से आने और जाने वालों पर नजर रखेंगी ताकि आवागमन करने वालों के जरिये कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)