COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 4,930 नए मामले, 95 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,28,826 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 हो गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, एक दिसंबर. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,28,826 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 हो गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

बयान में कहा गया है कि अब तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 है. अब तक 1,09,15,683 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोले-कोविड-19 की दूसरी लहर हो सकती है 'सुनामी'

मुंबई शहर में कोविड-19 के 724 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़ कर 2,84,191 हो गयी है. शहर में नौ और मरीजों की कोविड-19 के कारण जान जाने से इस महामारी के मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,893 हो गयी.

Share Now

\