देश की खबरें | कोविड-19: पुडुचेरी में संक्रमण के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 690 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 690 हो गई।
पुडुचेरी, 29 जून पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 690 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने संवाददाताओं को यहां बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 417 मरीजों का इलाज चल रहा है। 262 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या 11 बनी हुई है क्योंकि पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मौत इस खतरनाक वायरस से नहीं हुई है।
कुमार ने बताया कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के 10 मरीजों का उपचार यहां चल रहा है।
यह भी पढ़े | तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली कोरोना से संक्रमित, निजी अस्पताल में कराए गए भर्ती.
उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में 95 क्षेत्रों को निषिद्ध क्षेत्र की सूची से हटाने के बाद फिलहाल 163 निषिद्ध क्षेत्र बचे हैं।
कुमार ने बताया कि ऐसी खबरें आई थीं कि निषिद्ध क्षेत्रों के लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं। इन लोगों से कहा गया है कि पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वे घरों में ही रहें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)