तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली कोरोना से संक्रमित, निजी अस्पताल में कराए गए भर्ती
मोहम्मद महमूद अली (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 29 जून: तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली (Mohammed Mahmood Ali) जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें रविवार रात को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनकी हालत स्थिर बताई है. अली 25 जून को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम 'हरिता हरम ' में शामिल हुए थे.

वह कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री हैं. अब तक राज्य विधानसभा के तीन सदस्य कोरोनावायरस संक्रमित निकले हैं, तीनों सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता हैं.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एटला राजेंद्र ने केंद्र पर साधा निशाना, उचित सुविधाएं और वित्तीय सहायता नहीं देने का लगाया आरोप

देश में मौजूदा समय में कोरोना के 2 लाख 10 हजार 120 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 3,21,723 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से घर चले गए हैं. जबकि देश में कोरोना की चपेट में आने से 16,475 लोगों की मौत हुई है