बेंगलुरु, 16 मई कर्नाटक में कोविड-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
दिन में 36,475 मरीजों को छुट्टी भी मिली।
31,531 नए मामलों में से 8,344 अकेले बेंगलुरु शहर के हैं।
विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 16 मई की शाम तक, राज्य में कुल मिलाकर 22,03,462 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 21,837 मौतें हुई हैं और 15,81,457 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 6,00,147 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)