विदेश की खबरें | कोविड-19: सिंगापुर में विदेशी कामगारों में संक्रमण के 214 मामले सामने आए

सिंगापुर, 15 जून सिंगापुर में सोमवार को विदेशी कामगारों में कोविड-19 के 214 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 40,818 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ताजा सामने आए मरीजों में से तीन सामुदायिक मामले हैं और बाकी 211 मरीज डॉरमेट्री में रह रहे विदेशी कामगार हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में जुलाई तक दर्ज हो सकते हैं COVID-19 के 12 लाख मामले, संक्रमण से 2,632 लोगों की हुई मौत.

मंत्रालय ने कहा कि ताजा सामने आए मामलों में से कोई भी सिंगापुर का नागरिक या स्थायी निवासी नहीं है।

देश में कोविड-19 के अब तक कुल 40,818 मामले सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | चीनी मेनलैंड में COVID-19 के 49 नए मामलों की हुई पुष्टि, हांगकांग एसएआर में 1 हजार से अधिक मरीज संक्रमित.

रविवार को सिंगापुर में 10 मई के बाद बाहर से आए संक्रमण के पहले मामले का पता चला।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वह बांग्लादेशी नागरिक है जो किसी अन्य रोग का इलाज कराने सिंगापुर आया था।

रविवार तक सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10,989 मरीजों का इलाज चल रहा था।

देश में अभी तक कोविड-19 के 29,589 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)