खेल की खबरें | कोविड-19: हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 20 नए मामले, कुल संख्या 2,937

शिमला, छह अगस्त हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 20 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,937 हो गई।

अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Throw back Thursday: युवराज सिंह ने अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर ताजा की यादें, देखें तस्वीर.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि संक्रमण के ताजा मामलों में से सिरमौर से छह, कांगड़ा, हमीरपुर और कुल्लू से चार-चार और चम्बा और शिमला से एक-एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: VIVO इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नहीं होगा- BCCI.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,811 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1,085 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)