चंडीगढ़, 18 दिसंबर पंजाब में कोविड-19 से और 20 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक महामारी से मरने वालों की संख्या 5,170 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 444 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,62,270 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जालंधर में पांच, लुधियाना और होशियारपुर में चार-चार, मोहाली मे तीन, रुपनगर में दो और बठिंडा तथा पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में 5,981 लोगों का उपचार चल रहा है।
ताजा मामलों में मोहाली में 94, जालंधर में 81 और लुधियाना में 75 नए मामले आए हैं।
पंजाब हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में शुक्रवार को संक्रमण के 74 नए मामले आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
शहर में अभी तक कुल 18,979 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 305 लोगों की मौत हुई है। केन्द्र शासित प्रदेश में 535 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)