देश की खबरें | कोविड-19 : जम्मू-कश्मीर में 154 नए मरीज़ आए, कुल मामले 7,849 हुए

श्रीनगर, दो जुलाई जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को 154 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 7849 मामले हो गए। वहीं 10 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों का आंकड़ा 115 हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में नौ मौतें हुई हैं जबकि जम्मू क्षेत्र में एक की जान गई।

यह भी पढ़े | Coronavirus: महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा मरीज कोविड- 19 को मात देने में हुए कामयाब, पढ़ें क्या है राज्य की स्थिति.

अबतक 14 मरीजों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई है जबकि कश्मीर में 101 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।

इस बीच, पिछले 24 घंटे में 154 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना को बताया चीन का प्‍लेग: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि 20 मामले जम्मू क्षेत्र के हैं और 134 मामले घाटी के हैं।

इनमें 23 वे लोग शामिल हैं जो हाल में प्रदेश लौटे थे।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2760 मरीज अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 4,974 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

इस बीच सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन, लॉकडाउन के कारण देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे हुए 1.80 लाख से ज्यादा लोगों को आज की तारीख तक प्रदेश वापस लाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)