ओडिशा में COVID-19 संक्रमण के 1500 नए मामले दर्ज, अब तक 147 की संक्रमितों हुई मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,503 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से सात और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,892 हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अब कोविड-19 के 9,918 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 16,794 मरीज ठीक हो चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

भुवनेश्वर, 27 जून: ओडिशा में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,503 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से सात और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,892 हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) से गंजाम में तीन और सुंदरगढ़, भुवनेश्वर, कटक और मलकानगिरी जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई.

उन्होंने कहा कि बहुत से मृतकों में मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी अन्य बीमारियां भी थीं. ओडिशा के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजाम में संक्रमण के 491 मामले सामने आए. खुर्दा में 223 और कटक में 136 मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए COVID-19 के 49,931 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 14,35,453 पहुंची; अब तक 32,771 की मौत

अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अब कोविड-19 के 9,918 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 16,794 मरीज ठीक हो चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\