देश की खबरें | कोविड-19 : महाराष्ट्र में 11088 नये मामले, 256 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 11 अगस्त महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 11,088 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमिल लोगों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि संक्रमण के कारण 256 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें 48 मौत महानगर मुंबई में हुई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 18,306 हो गई है।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ, दफ्तर से निकलीं बाहर: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 10,014 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 3,68,435 हो गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 48 हजार 553 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | New Symptoms Of Coronavirus: कोरोना वायरस के नए लक्षण आए सामने, मगर डरने की जरूरत नही.

उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के 917 नये मामले सामने आए जबकि 48 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। इसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 1,25,224 हो गई तो वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 6,893 हो गई। मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,887 है।

अधिकारी ने बताया कि पुणे में 928 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 72,640 हो गई है। यहां 36 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1862 पहुंच गई है।

राज्य में अभी तक 28,37,578 लोगों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)