देश की खबरें | कोविड-19: पंजाब में 1,063 नए मामले, 23 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, सात अगस्त पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,063 नए मामले सामने आए।

इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21,930 हो गई और मृतकों की संख्या 539 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, दुबई से आ रहा था विमान: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से लुधियाना में नौ, अमृतसर और जालंधर में तीन-तीन, फतेहगढ़ साहिब और शहीद भगत सिंह नगर में दो-दो और फाजिल्का, कपूरथला, पटियाला और संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

पिछले चौबीस घंटे में यहां कोविड-19 के 381 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | SP Supremo Mulayam Singh Yadav Admitted to Lucknow Hospital: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.

अब तक राज्य में कोविड-19 के 14,040 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में अब 7,351 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक 6,46,439 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)