कोविड-19: मुंबई में मृतक संख्या 100 हुई, 1549 लोग संक्रमित
जमात

मुंबई, 13 अप्रैल मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,500 पार कर गया और कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई। बृहन्मुंबई नगर निगम ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीएमसी की विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद कोविड-19 प्रभावितों की संख्या 1549 हो गई।

शहर में सोमवार को नौ संक्रमित लोगों की मौत होने के बाद शहर में मृतक संख्या 100 पहुंच गई।

बीएमसी ने दावा किया कि जान गंवाने वाले नौ में से सात लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं जबकि अन्य दो लोगों की मुत्यु आयुसंबंधी कारणों से हुई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, “यह देखा गया है कि कोविड-19 से मरने वाले 87 प्रतिशत लोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग आदि से भी पीड़ित थे वहीं 7-8 प्रतिशत लोग उम्रदराज थे।”

नगर निकाय ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप या हृदयरोग से ग्रसित लोगों से संक्रमण से बचने के लिए घर पर ही रहने का आग्रह किया। साथ ही ऐसे लोगों को अपनी दवाएं जारी रखने के लिए कहा गया ताकि उनकी बीमारी नियंत्रण में रहे।

नगर निकाय ने बताया कि 43 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शहर में अब तक 141 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

बीएमसी के अनुसार, पांच अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच 80 विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए जहां 3,085 लोगों की जांच की गई और 1,185 संदिग्ध लोगों के नमूने इकट्ठा किये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)