Kolkata Rape-Murder Case: गोवा के 1,000 से अधिक चिकित्सक एक दिन के लिए ओपीडी बंद रखेंगे

कोलकाता में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दिये जाने के विरोध में तथा इस मामले में शीघ्र न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों के 1,000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त की सुबह से 24 घंटे के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सेवाएं नहीं देंगे.

Kolkata (img: TW)

पणजी/कटक, 15 अगस्त : कोलकाता में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दिये जाने के विरोध में तथा इस मामले में शीघ्र न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों के 1,000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त की सुबह से 24 घंटे के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सेवाएं नहीं देंगे. बृहस्पतिवार को इसका ऐलान किय़ा गया.

इसी बीच, ओडिशा के कटक जिले में सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर काम का बहिष्कार किया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं. यह भी पढ़ें : आईएमए ने 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपात सेवाएं बंद करने की घोषणा की

‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) की गोवा शाखा के अध्यक्ष डॉ. संदेश चोडानकर ने 'पीटीआई-' को बताया कि राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों में 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 18 अगस्त को सुबह छह बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी.

Share Now

\