कोलकाता, 11 जून कोलकाता के अधिवक्ता शांतनु सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय और पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के विरुद्ध ’’झूठे और अपमानजनक आरोप’’ लगाने के लिए दिए गए कानूनी नोटिस मामले में मंगलवार को दावा किया कि उनके बयानों की ‘‘गलत व्याख्या’’ की गई।
सिन्हा ने यह भी कहा कि वह सोशल मीडिया पोस्ट वापस नहीं ले रहे हैं, लेकिन अगर इससे मालवीय को ठेस पहुंची है तो वह ‘‘दिल से खेद’’ व्यक्त करते हैं।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर मेरी पोस्ट से श्री मालवीय को ठेस पहुंची है या इस तरह की गलत व्याख्या और संपादित संस्करण के कारण छवि खराब हुई है, तो मैं इसके लिए अपना हार्दिक दुख व्यक्त करता हूं। क्योंकि मैंने अपनी पोस्ट में कुछ भी ऐसा अनुचित नहीं लिखा है, जिसका उद्देश्य किसी की छवि खराब करना हो। इसलिए मैं विवाद का कारण बनी पोस्ट को वापस नहीं ले रहा हूं।’’
संपर्क करने पर सिन्हा ने कहा कि यह कोई ‘‘माफी’’ नहीं है, बल्कि पूरे विवाद पर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास है कि किस तरह उनके बयान की ‘‘गलत व्याख्या’’ की गई।
भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सिन्हा को उनके विरुद्ध ‘‘झूठे और अपमानजनक आरोप’’ लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था और इसके लिए माफी की मांग की थी।
कानूनी नोटिस में मालवीय के अधिवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ‘‘कुछ झूठे और अपमानजनक आरोप’’ लगाए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY