खेल की खबरें | कोहली के नाबाद 90 रन, चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये मिला 170 रन का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली की 90 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन बनाये।
दुबई, 10 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली की 90 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन बनाये।
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 52 गेंद का सामना किया जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने 34 गेंद में 33 रन (दो चौके और एक छक्का) का योगदान दिया। कोहली ने पडीक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिये 53 रन और फिर शिवम दुबे (नाबाद 22) के साथ पांचवें विकेट के लिये 76 रन की भागीदारी की।
यह भी पढ़े | CSK vs RCB 25th IPL Match 2020: विराट कोहली की शानदार हाफ सेंचुरी, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 169 रन.
टीम के लिये 18वां ओवर रनों के लिहाज से शानदार रहा, जिसमें तीन छक्के से 24 रन बने जिसमें से दो कोहली ने लगाये। टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 74 रन जोड़े।
बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (02) फिर असफल रहे। दीपक चाहर की इनस्विंगर के सामने उन्होंने बिलकुल फ्रंट फुट नहीं हिलाया और इस गेंद ने उनके स्टंप उखाड़ दिये। फिंच इस तरह पॉवरप्ले में तीसरी बार आउट हुए। अब कोहली क्रीज पर थे।
यह भी पढ़े | KXIP vs KKR 24th IPL Match 2020: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से दी शिकस्त.
कोहली और पडीक्क्ल की मौजूदगी के बावजूद टीम का पॉवरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 36 रन था।
पडीक्क्ल ने 10वें ओवर में कर्ण शर्मा की गुड लेंथ गेंद पर लांग आन में पारी का पहला छक्का जमाया जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था।
मध्य के ओवरों में धीमी रन गति पिछले कुछ मैचों से टीम की समस्या बनी हुई है और जैसे ही पडीक्कल ने आक्रामक होना शुरू ही किया था कि अगले ही ओवर में शारदुल ठाकुर की गेंद को मिड ऑफ में ऊंचा खेलने के प्रयास में वह फाफ डु प्लेसिस को आसान कैच देकर आउट हुए।
इसी 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एबी डिविलियर्स भी आते ही चलते बने, वह खाता भी नहीं खोल पाये थे और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमती हुई सीधे विकेटकीपर धोनी के हाथों में समां गयी। यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये करारा झटका था जिसका स्कोर तीन विकेट पर 67 रन हो गया।
पारी का दूसरा छक्का वाशिंगटन सुंदर ने 13वें ओवर में कर्ण शर्मा पर लगाया।
कोहली ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा पर एक रन लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में 6000 रन पूरे किये। रन गति थोड़ी बढ़नी शुरू हुई। कोहली ने अगले ओवर की शुरूआत सैम कुरेन की गेंद को छक्के के लिये उठाकर की। पर कुरेन ने एक गेंद के बाद सुंदर को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया जिन्होंने 10 गेंद में एक छक्के से इतने ही रन बनाये।
कोहली ने 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर शारदुल ठाकुर की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग में चौके के लिये भेजकर 39 गेंद में अपना 38वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)