KMC Poll Result 2021: टीएमसी को 99 वार्ड में बढ़त, भाजपा और माकपा दो में, कांग्रेस एक वार्ड में आगे

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार मंगलवार को 99 वार्डों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दो-दो वार्डों में और कांग्रेस एक वार्ड में आगे चल रही है.

तृणमूल कांग्रेस पार्टी (file photo)

कोलकाता, 21 दिसंबर : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार मंगलवार को 99 वार्डों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दो-दो वार्डों में और कांग्रेस एक वार्ड में आगे चल रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि केएमसी के 144 वार्ड में चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "रुझानों के अनुसार तृणमूल ने 99 वार्डों में बढ़त बना ली है. भाजपा और माकपा दो-दो वार्डों में आगे चल रही हैं. कांग्रेस एक वार्ड में आगे चल रही है."

टीएमसी विधायक और मौजूदा पार्षद अतिन घोष उत्तरी कोलकाता के वार्ड नंबर 11 में आगे चल रहे हैं. वार्ड नंबर 13 में टीएमसी के मौजूदा पार्षद अनिंद्य राउत अन्य से आगे हैं. वार्ड नंबर 22 और 23 में भाजपा और वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस आगे चल रही है. वार्ड नंबर 103 और 98 में माकपा आगे चल रही है. वार्ड संख्या 22 में भाजपा की मौजूदा पार्षद मीना देवी पुरोहित तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे हैं. वार्ड संख्या 45 में कांग्रेस के मौजूदा पार्षद संतोष पाठक टीएमसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चले रहे हैं. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: मोतीनगर में कुत्तों के झुंड के हमले में 3 साल के बच्ची की मौत, जांच जारी

केएमसी को 144 प्रशासनिक वार्डों में विभाजित किया गया है जिन्हें 16 नगरों में बांटा गया है. दो बूथों पर बम फेंकने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने रविवार को केएमसी चुनावों को प्रभावित किया, जबकि लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Share Now

\