दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन की शानदार पारी की मदद से पांच विकेट पर 416 रन का विशाल स्कोर बनाया।
फिर उसने आस्ट्रेलिया को 34.5 ओवर में 252 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया ने विश्व कप की तैयारियों के आयोजित पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनायी हुई थी लेकिन उसने यह बढ़त गंवा दी।
आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के हाथ में चोट लग गयी जिससे उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। बाद में स्कैन में फ्रेक्चर होने का पता चला।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की 99 रन की पारी भी आस्ट्रेलिया के काम नहीं आ सकी। उसके लिए कैरी के अलावा टिम डेविड ने 35 और मार्नस लाबुशेन ने 20 रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और कागिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके।
इससे पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे क्लासेन ने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए, जिससे वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में चौथी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने में सफल रहे।
क्लासेन को मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर नाथन एलिस ने सीमा रेखा पर कैच किया लेकिन तब तक वह दक्षिण अफ्रीका को वनडे में अपने तीसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा चुके थे।
क्लासेन ने डेविड मिलर (45 गेंदों पर नाबाद 82 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा रासी वान डर डुसेन ने 62 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 79 रन देकर दो विकेट लिए। लेग स्पिनर एडम जंपा खर्चीले साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 113 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका की पारी में कुल 20 छक्के लगे जिनमें से नौ छक्के जंपा की गेंदों पर लगे।
पांचवा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)