IND vs BAN 1st Test 2024: केएल राहुल पर मेहरबान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज के पास स्पिन, तेज गेंदबाजों को खेलने का कौशल, मिलेंगे मौके
रोहित शर्मा(Photo Credit: X Formerly As Twitter

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज 2024 का पहला मुकाबला 19 सितम्बर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. अपने कैरियर में अनिरंतरता के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाले केएल राहुल का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी. राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली. इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे. यह भी पढ़ें: चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है , सभी को पता है. हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले. हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया. इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा.’’

रोहित ने कहा ,‘‘ वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है. इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा. उसके पास अब मौका है. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)