IPL 2024 Final: 'आईपीएल खिताबी भिड़ंत में केकेआर होगी प्रबल दावेदार', मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन का दावा

क्रिकेट विशेषज्ञ मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) रविवार को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी भिड़ंत में अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण और अपने प्रतिद्वंद्वी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड की बदौलत खिताब जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है.

KKR vs SRH (Photo Credit: IPL/BCCI)

चेन्नई, 25 मई: क्रिकेट विशेषज्ञ मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) रविवार को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी भिड़ंत में अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण और अपने प्रतिद्वंद्वी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड की बदौलत खिताब जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है. यह भी पढ़ें: KKR vs SRH, IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2024 का फाइनल, यहां देखें दोनों टीमों का सफर

केकेआर ने लीग चरण के मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल की है और इन दोनों का मानना है कि इससे रविवार को फाइनल में उसका पलड़ा भारी होगा. हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव’ से कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि केकेआर यहां जीतेगी क्योंकि उसे कुछ दिन का आराम मिल गया है सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरी को जानने से उसे मदद मिलेगी. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है और टीम अच्छी लय में है. मुझे यह भी लगता है कि सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी लाल मिट्टी पर अंतर पैदा करेगी. ’’

हेडन ने कहा, ‘‘भाग्य हमेशा खिलाड़ी की जिंदगी में थोड़ी भूमिका निभाता है, इस पर कोई सवाल नहीं है लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप मैच के दिन अपनी टीम के लिए प्रतिबद्ध हो. ’’

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का भी मानना है कि केकेआर इस दफा आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

पीटरसन ने कहा, ‘‘मुझे अहमदाबाद में हुए मैच में सनराइजर्स की हार का तरीका पसंद नहीं आया और मुझे लगता है कि रविवार को मैच के दौरान वे बैकफुट में होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से उन्होंने मैच खत्म किया, पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड को गेंद दी और श्रेयस अय्यर ने बस धमाल कर दिया। इससे केकेआर का फाइनल से पहले मनोबल बढ़ेगा ही क्योंकि उन्होंने पहले ही दो दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. ’’

पीटरसन को लगता है कि टॉस अहम भूमिका अदा करेगा लेकिन केकेआर काफी सकारात्मक मानसिकता से खेल रही है जिससे वह निश्चित रूप से सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी रहेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘टॉस की भूमिका 50-50 प्रतिशत रहेगी. आपको ओस की संभावना पर भी विचार करना होगा और अगर यह नहीं गिरती है तो इसके लिए भी तैयार रहना होगा। यह सब मानसिकता और आत्मविश्वास के बारे में है. इसलिये केकेआर का पलड़ा भारी होगा क्योंकि वे जिस तरह से खेल रहे हैं और पहले क्वालीफायर में शानदार जीत दर्ज की. पिछले तीन से चार दिन में उनकी तैयारी चल रही है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Why Rashid Khan Travel In Bulletproof Car? अफगानिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते राशिद खान, केविन पीटरसन के साथ इंटरव्यू में खोले कई राज, बुलेटप्रूफ कार में करते है ट्रेवल, देखें वीडियो

Viral Video: केविन पीटरसन ने अपनी वाइल्ड सफारी के दौरान 'शेरों की मेटिंग' के 'जादुई' पलों को किया शेयर, वीडियो हुआ वायरल

Hyderabad Beat Kolkata, IPL 2025 68th Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाई तबाही; यहां देखें SRH बनाम KKR के मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs KKR, IPL 2025 68th Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 279 रनों का लक्ष्य, हेनरिक क्लासेन ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\