Kiren Rijiju On Kejriwal: 'कोर्ट के खिलाफ भी कोर्ट जाओगे?' कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने CM केजरीवाल पर कसा तंज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मुकदमा दायर करने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप नेता दोषी ठहराये जाने पर अदालत के खिलाफ एक मामला दायर करेंगे।
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मुकदमा दायर करने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप नेता दोषी ठहराये जाने पर अदालत के खिलाफ एक मामला दायर करेंगे. यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Scam: CBI द्वारा समन किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने 17 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया
केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह कथित झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे हलफनामे दाखिल करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे. आप संयोजक के ट्वीट को टैग करते हुए रीजीजू ने लिखा कि केजरीवाल के लिए भ्रष्टाचार कभी मुद्दा नहीं रहा। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माफ करिये अन्ना जी (सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे. आपको नहीं पता था कि आपने देश पर इतना बड़ा बोझ डाल दिया है.’’
रीजीजू ने केजरीवाल के एक पुराने बिना तिथि वाले एक साक्षात्कार के कुछ अंश भी साझा किए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर संकेत दिया था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए कई बार भ्रष्टाचारियों का पक्ष लेना आवश्यक होता है.
कानून मंत्री ने कहा, ‘‘यह उल्लेख करना भूल गया कि यदि माननीय अदालत आपको दोषी ठहराती है तो आप उसके खिलाफ भी मामला दायर करेंगे. कानून को अपना काम करने दें और हमें कानून के शासन में विश्वास करना चाहिए.’’ गौरतलब है कि सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति बनाने और इसे क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)