Paris Olympics 2024: किरण पहल 400 मीटर हीट में सातवें स्थान पर रही, सेमीफाइनल में जगह के लिए रेपेचेज में लेंगी हिस्सा

भारत की किरण पहल सोमवार को पेरिस ओलंपिक की अपनी हीट रेस में सातवें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 400 मीटर में स्वत: सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। अब वह रेपेचेज दौर में दौड़ेंगी.

Photo Credit: X

Paris Olympics 2024: भारत की किरण पहल सोमवार को पेरिस ओलंपिक की अपनी हीट रेस में सातवें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 400 मीटर में स्वत: सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं. अब वह रेपेचेज दौर में दौड़ेंगी. अपना 24वां जन्मदिन मना रही किरण ने  52.51 सेकेंड का समय लिया जो उनके सत्र के 50.92 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से काफी कम था.

डोमिनिका की विश्व चैंपियन मारिलिडी पॉलिनो ने 49.42 सेकेंड के समय के साथ हीट जीती, उसके बाद अमेरिका की आलिया बटलर (50.52) और ऑस्ट्रिया की सुजैन गोगल-वाल्ली (50.67) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. छह हीटों में से प्रत्येक में शीर्ष तीन ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की जबकि डीएनएस (रेस शुरू नहीं करने वाले) डीएनएफ (रेस खत्म नहीं करने वाले) और डीक्यू (अयोग्य) को छोड़कर अन्य सभी मंगलवार को होने वाले रेपेचेज दौर में भाग लेंगे. यह भी पढ़ें: Wrestling At Paris Olympics 2024: महिला फ़्रीस्टाइल 68 KG रेसलिंग के राउंड ऑफ 16 में टेटियाना रिज़्को को हराकर दर्ज की अपना पहला जीत, अगले दौर के लिए की क्वालीफाई

किरण ने जून में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 50.92 सेकंड का समय निकालकर पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई किया था.  इस ओलंपिक खेल में बाधा दौड़ स्पर्धाओं सहित 200 मीटर से 1500 मीटर तक की सभी व्यक्तिगत ट्रैक स्पर्धाओं में रेपेचेज राउंड शुरू किया जाएगा. अब प्रत्येक हीट में शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि अन्य खिलाड़ियों को रेपेचेज के जरिए यहां पहुंचने का मौका मिलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Imane Khelif: महिला बनकर ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली इमान खलीफ मेडिकल रिपोर्ट में निकली पुरुष! उठी मेडल वापस लेने की मांग

Afghanistan A Beat India A, 2nd Semi Final Match Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए ने किया बड़ा उलटफेर, इंडिया ए को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ए से होगी टक्कर; यहां देखें IND A बनाम AFG A मैच का स्कोरकार्ड

India A vs Afghanistan A, Semi Final 2 1st Inning Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने इंडिया ए को दिया 207 रनों का टारगेट, सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Sri Lanka A Beat Pakistan A, 1st Semi Final Scorecard: पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए को 7 विकेट से हराकर श्रीलंका ए ने फाइनल में मारी एंट्री, लाहिरू उदारा और अहान विक्रमसिंघे ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें SL A बनाम PAK A मैच का स्कोरकार्ड

\