Virat Kohli Ranji Trophy: दिल्ली में 'किंग कोहली' का जादू बरकरार, रणजी मैच देखने पहुंची भारी भीड़

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का ‘स्टार पावर’ अरूण जेटली स्टेडियम के भीतर और बाहर देखने को मिला जहां दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उन्हें खेलते देखने हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े .

Virat Kohli Ranji Trophy: दिल्ली में 'किंग कोहली' का जादू बरकरार, रणजी मैच देखने पहुंची भारी भीड़
Virat Kohli (Photo: X)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी : भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का ‘स्टार पावर’ अरूण जेटली स्टेडियम के भीतर और बाहर देखने को मिला जहां दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उन्हें खेलते देखने हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े . कोहली 13 साल बार रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं . डीडीसीए (दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) ने कोहली की ‘घर वापसी’ वाले मैच में करीब दस हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया था जो रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है . कोहली का जादू ऐसा है कि सारे कयास धरे रह गए और इससे कहीं अधिक संख्या में लोग आये . खेल 9 . 30 पर शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी . डीडीसीए ने पहले 6000 की क्षमता वाला ‘ गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला लेकिन भीड़ को देखते हुए 14000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा .

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी उसी जगह से गुजर रहा था जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट गए थे . डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं 30 साल से अधिक समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा . इससे साबित होता है कि कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह इसलिये भी और चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि दर्शक उसी समय स्टेडियम में आ रहे थे जब बाहर प्रधानमंत्री मोदी की वीआईपी मूवमेंट थी . कड़े प्रोटोकॉल और पुलिस के निर्देशों के बाद हमें जनता के लिये दूसरा स्टैंड खोलना पड़ा .’’ यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्राफी में नहीं चला केएल राहुल का बल्ला, कर्नाटक बनाम हरियाणा मैच में सस्ते में हुए आउट

गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया . टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे . ‘कोहली कोहली’ का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे . कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थी . वहीं बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए . बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए .


संबंधित खबरें

Cricketers Mysterious Death Story: आज भी रहस्य बनी हुई हैं इन 5 क्रिकेटर्स जिनकी मौतें; जानिए रहस्यमयी परिस्थितियों में दुनिया को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों की कहानी

Grow Some B**! टेस्ट मैच में छिड़ी जंग, शुभमन गिल और क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल

Shubman Gill To Replace Rohit Sharma as ODI Captain: शुभमन गिल को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान! अगली वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा की जगह बन सकते हैं कप्तान; रिपोर्ट्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, शिखर धवन ने दी शुभकामनाएं

\