Mahakumbh Stampede: महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड के किच्छा की महिला की मौत

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को स्नान के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर की रहने वाली एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी .

रुद्रपुर, 30 जनवरी : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को स्नान के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर की रहने वाली एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी . गुड्डी देवी कोली (60) अपने छोटे पुत्र और पुत्रवधु के साथ स्नान करने महाकुंभ गई थीं और जब संगम घाट पर भगदड़ मची तो वह उनसे बिछुड़ गयीं .

किच्छा में मोबाइल फोन की दुकान चला रहे गुड्डी देवी के बड़े पुत्र रिंकू कोली ने बताया कि छोटा भाई राजू और उसकी पत्नी घंटों तक मां को ढूंढते रहे और अंत में उन्हें उनका शव ही मिला . गुड्डी देवी का शव लेकर उनके परिजन घर पहुंच गए हैं और अब उनका दाह संस्कार किया जायेगा. जिले के किच्छा से 27 जनवरी को पांच बसों में सवार होकर सैकड़ों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के स्नान के लिए प्रयागराज गए थे और इन्हीं लोगों में गुड्डी देवी भी शामिल थीं . यह भी पढ़ें : Sanjay Raut on Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ के लिए योगी-मोदी सरकार का वीआईपी कल्चर जिम्मेदार; संजय राउत

लोगों ने बताया कि प्रयागराज गए कई लोग लापता हो गए हैं. हांलांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर किच्छा के उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि प्रयागराज में हुई भगदड़ के दौरान गुड्डी देवी की मृत्यु की सूचना है लेकिन अभी तक अन्य किसी के लापता होने की कोई बात सामने नहीं आयी है .

Share Now

\