जरुरी जानकारी | इंदौर में खोपरा गोला, हल्दी में मांग सुधार

इंदौर, 27 नवंबर । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को खोपरा गोला और हल्दी में शादी- ब्याह वालों की मांग गुरुवार की तुलना में सुधार लिए रही।

यह भी पढ़े | Bihar: क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था? तेजस्वी के बयान पर भड़के CM बोले- चार्जशीटेड हो, सब जानते हैं.

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।

यह भी पढ़े | Mobile Number Linked To Aadhar Card: ऐसे पता करें आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक.

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3390 से 3430 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 3100 से 4600 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4200 से 5200, पैकिंग में 5600 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1010, मैदा 1050, रवा 1250, चना बेसन 3450 से 3475 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)