Khelo India Youth Games 2023: खेलो इंडिया युवा खेलों का शुभंकर, मशाल, थीम गीत लांच
खेलो इंडिया युवा खेल 2022 के शुभंकर ‘आशा’ और ‘मोगली’ , इसकी स्मार्ट मशाल ‘अमरकंटक’ और थीम गीत यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने लांच किये
भोपाल: खेलो इंडिया युवा खेल 2023 के शुभंकर ‘आशा’ और ‘मोगली’ , इसकी स्मार्ट मशाल ‘अमरकंटक’ और थीम गीत यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने लांच किये ।
मशाल का नाम नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक के नाम पर रखा गया है जो प्रदेश की जीवनदायिनी नदी भी है ।मशाल पर महाकालेश्वर मंदिर , दौड़ता हुआ चीता और ऊपर कमल उकेरा गया है ।
थीम गीत को मशहूर गायक शान ने आवाज दी है ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री दोहराया कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सीधे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए पांच लाख रूपये सालाना भी दिया जाएगा।
वहीं प्रमाणिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में बहुत ही कम समय में खेल क्षेत्र का विकास हुआ है। दूसरे राज्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
आगामी 30 जनवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक होने वाले खेलो इंडिया युवा खेलों का आयोजन मध्यप्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। इसमें देश भर से आये 6,000 से भी ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कुल 27 खेल के मुकाबले होंगे। खेलो इंडिया के इतिहास में पहली बार वॉटर स्पोर्ट्स को भी शामिल किया जा रहा है।
रावत मोना
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)