देश की खबरें | खट्टर ने लोगों से आसपास को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास को स्वच्छ रखने के लिए एक संकल्प लें।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, दो अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास को स्वच्छ रखने के लिए एक संकल्प लें।

खट्टर ने इसके साथ ही लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में गांधी जयंती पर शुरू किये गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ हाथ मिलायें।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल भी हुए शामिल.

खट्टर पंचकूला में ‘‘स्वच्छता पखवाड़े’’ की शुरूआत करने के बाद बोल रहे थे। इस मौके पर राज्य विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही एक अत्याधुनिक सचल जल जांच प्रयोगशाला वैन भी शुरू की, जो राज्य के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की गुणवत्ता की निगरानी का एक प्रभावी तरीका होगा।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मांग, BJP अपने कृत्य छिपाने के लिए DM-SP को हटा सकती है, दोनों पर दर्ज हो FIR.

खट्टर ने कहा कि सरकार ने दो अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक राज्य के सभी शहरों में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ मनाने का फैसला किया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करना है।

उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों के दौरान, सीवेज प्रणालियों की सफाई और तालाबों से गाद निकालने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

खट्टर ने कहा कि वर्तमान की कोविड-19 स्थिति में सफाई सुनिश्चित करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस उद्देश्य को लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम दो महान हस्तियों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की स्वतंत्रता और लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा योगदान दिया है।’’

खट्टर ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता और सफाई को बहुत महत्व देते थे और वह भारत को स्वच्छ और हरा-भरा देखना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया और देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम किया।

खट्टर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (मोदी) के आह्वान के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वच्छता अभियान शुरू किया और हरियाणा ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से 100 प्रतिशत मुक्ति का दर्जा हासिल करने वाला पहला राज्य बना।’’

उन्होंने लोगों, विशेष तौर पर युवाओं से देश को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए स्वेच्छा से काम करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\