कोझिकोड, 29 जून उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में एक निर्माणाधीन भवन स्थल पर जमीन धंसने से एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी 47 वर्षीय एलियाजर एक्का के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि यह घटना पलाजी में एक फ्लैट परिसर के लिए निर्माण कार्य के दौरान हुई।
तीनों पीड़ित प्रवासी श्रमिक थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन और बचाव कर्मियों द्वारा एक घंटे की तलाशी के बाद शव बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों घायल श्रमिकों की हालत स्थिर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY