Kerala: घर में फंदे से लटकी मिली दुष्कर्म पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
केरल के कन्नूर जिले के तालिपरम्बा इलाके स्थित अपने आवास में 19 वर्षीय एक दुष्कर्म पीड़िता फंदे से लटकी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लड़की सोमवार रात को अपने घर में फंदे से लटकी मिली.
कन्नूर (केरल), 25 जनवरी: केरल के कन्नूर जिले के तालिपरम्बा इलाके स्थित अपने आवास में 19 वर्षीय एक दुष्कर्म पीड़िता फंदे से लटकी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि लड़की सोमवार रात को अपने घर में फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार थी और आरोपी से उसका संपर्क सोशल मीडिया के जरिये दो साल पहले हुआ था जब वह नाबालिग थी. Jammu and Kashmir: पुलिस को बड़ी कामयाबी, सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंकने वाले को किया गिरफ्तार, जांच जारी.
उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल कृष्ण पलक्कड जिले का है और उसे पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गत एक सप्ताह में राज्य में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्महत्या करने का यह दूसरा मामला है.
उन्होंने बताया कि गत 20 जनवरी को भी करीब रिश्तेदार द्वारा ही कथित यौन उत्पीड़न की शिकार 18 वर्षीय लड़की कोझिकोड के निकट थेनहिनालम स्थित अपने आवास में मृत मिली थी. पुलिस ने बताया कि वह कथित तौर पर करीबी रिश्तेदार द्वारा निरंतर यौन उत्पीड़न का शिकार थी और करीब दो साल पहले पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)