कोझिकोड (केरल), आठ अक्टूबर केरल में कोझिकोड के एक औद्योगिक इलाके में स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल एवं बचाव सेवा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
उसने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े नौ बजे लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल सेवा की 10 इकाइयों को भेजा गया।
कोझिकोड समुद्र तट दमकल केंद्र के एक अधिकारी ने शाम को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब दमकलकर्मी धुआं रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
कोझिकोड उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक टी रवींद्रन ने कहा कि राहत की बात है कि यह एक आवासीय क्षेत्र नहीं था और इलाके से किसी को बाहर नहीं निकालना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)