मलाप्पुरम (केरल), 11 फरवरी केरल के उत्तरी जिले मलाप्पुरम में चीनकन्नीपोयिल और कक्कडमपोयिल के बीच गैर कानूनी तरीके से नीलांबुर के विधायक पीवी अनवर द्वारा कथित तौर बनवाए गए रोपवे और टॉवर को ध्वस्त करने का काम शुक्रवार को शुरू हो गया।।
इस गैर कानूनी ढांचे के खिलाफ कानूनी लड़ाई कुछ साल पहले तब शुरू हुई जब उर्गाट्टेरी ग्राम पंचायत ने ढांचे और रोपवे को ध्वस्त करने का फैसला किया।
नीलांबुर निवासी एमपी विनोद की शिकायत पर कार्य करते हुए स्थानीय स्व सरकार संस्थान के लोकपाल केके दिनेशन ने ढांचे को गिराने का आदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि निजी कंपनी जिसका सह मालिक अनवर और उनके ससुर को बताया जा रहा है, ने रोपवे का निर्माण किया था और इससे पहले नदी पर चेकडैम बनाया था।
केरल उच्च न्यायालय ने मई 2019 में चेकडैम को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। पंचायत ने रेस्तरां और मनोरंजन पार्क बनाने की अनुमति दी थी लेकिन विधायक ने कथित तौर पर अवैध रूप से जंगल के करीब 480 मीटर के रोपवे का निर्माण करवा दिया।
जिलाधिकारी ने इससे पहले चेकडैम को ध्वस्त करने का आदेश दिया था जिसके खिलाफ कंपनी ने अदालत का रुख किया था लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मलाप्पुरम जिला प्रशासन चेकडैम को ध्वस्त करने से पहले तकनीकी पहलुओं पर विचार करेगा।
गौरतलब है कि अनवर पिछले साल उस समय चर्चा में आए थे जब वाम लोकतांत्रिक गठबंधन (एलडीएफ) द्वारा नीलांबुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बावजूद वह निर्वाचन क्षेत्र से गैर मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)